ऐसे दोस्त होते हैं दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक

हम कई लोगों को अपना दोस्त समझते हैं लेकिन वे असल में हमारे दोस्त नहीं होते हैं.

ऐसे दोस्त दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं. क्योंकि ये हमारे सामने अलग होते हैं और हमारी पीठ पीछे अलग.    

वो दोस्त जो हमारे इनर सर्किल में होते हैं और जिनके पास हमें नुकसान पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी होती है.

ऐसे दोस्तों का विश्वासघात हमें अंदर तक हिलाकर रख देता है. 

ये विश्वासघात हमारे ऊपर गहरा प्रभाव डाल सकता है.

कभी-कभी इन लोगों  के छिपे हुए एजेंडे या उनके कुछ मोटिव होते हैं जिसकी वजह से वे हमसे दोस्ती करते हैं. ये हमें बाद में जाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं.  

जब आपके दोस्त को आपसे इनसिक्योरिटी होने लगती है तो वे नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे दोस्ती में खटास भी आ सकती है.

कभी-कभी हमें उनके इरादों का पता नहीं चल पाता है लेकिन वे हमें नुकसान पहुंचा चुके होते हैं. 

दूसरों के दबाव में जल्दी आने वाले लोग भी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं. 

कई बार जो लोग ज्यादा आत्मविश्वासी होते हैं वे हमारी भावनाओं को नुकसान पहुंचा देते हैं. वे दूसरों की फीलिंग्स के बारे में नहीं सोचते हैं. 

अगर किसी से आपका मनमुटाव हो गया है तो वे आगे चलकर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.