ठंड में बड़े काम के हैं ये गैजेट्स

हीटिंग ग्लव्स हाथों को गर्माहट देते हैं. सामने की तरफ से खुले होने की वजह से की-बोर्ड पर काम करने में परेशानी भी नहीं होती है.

टच-स्क्रीन-फ्रेंडली दस्ताने भी बाजार में मौजूद हैं, जिन्हें पहनकर आसानी से स्मार्टफोन को काम में लिया जा सकता है.

ठंड से बचने के लिए मरकरी इंटेलिजेंट हीटेड जैकेट भी पहन सकते हैं. यह आपको गर्मी प्रदान करेगा.

कप वार्मर को कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हुए यूएसबी से पावर दे सकते हैं. इसका तापमान मोबाइल एप से सेट किया जाता है.

इलेक्ट्रॉनिक कंबल हल्का होने के साथ ही शरीर को गर्मी देता है.

इलेक्ट्रॉनिक कंबल में तीन अलग-अलग स्तर पर तापमान सेट करके गर्मी के स्तर को घटा और बढ़ा सकते हैं. 

इलेक्ट्रिक फुट वार्मर मैट के प्रयोग से पैरों को गर्माहट मिलती है.

बाहर घूमने जाने के दौरान हॉट रॉड हीटेड ट्रैवल मग को जरूर अपने साथ रखें.

सर्दियों में पीसी पर काम करते हैं तो वैल्यूरेज हीटेड माउस का प्रयोग कर सकते हैं. यह माउस यूजर के हाथों में धीरे-धीरे गर्मी देता है.