(Photos Credit: Unsplash)
अगर आपको भी घर में पेड़ पौधे लगाने का शौक है तो यहां आपके लिए कुछ टिप्स हैं.
1. मोगरा के फूल हमेशा नई ब्रांच में ही आते हैं, इसलिए फूल खिल कर गिर जाने के बाद उसके टिप को काटकर हटा दें.
2. पोर्तुलाका में जब फूल खिल कर मुरझा जाएं तो उसे हटा दें, नहीं तो वो बीज बनाने लगते हैं. जिससे पौधे की ग्रोथ रूक जाती है.
3. गुलाब के फूल जब खिलकर मुरझाने लगे तो उसे काट कर हटा दें.
4. एडेनियम में फूल खिलने के लिए उसे पूरे दिन की तेज धूप की जरूरत होती है.
5. लेमन ग्रास को धूप की जरूरत होती है, बिना धूप के इसकी अच्छी ग्रोथ नहीं होती है.
6. पोर्तुलाका को मानसून में बारिश के पानी से बचाने की जरूरत पड़ती है.
7. अपराजिता का पौधा अगर आप गमले में लगाते हैं तो इसकी मिट्टी में हमेशा नमी बना कर रखें.