सही परवरिश के साथ बच्चों को बड़ा करना काफी मुश्किल होता है. कई बार यह तय करना काफी मुश्किल हो जाता है कि कौन सी चीजें बच्चे के लिए ठीक हैं और कौन सी नहीं.
अक्सर पैरेंट्स ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे बच्चे बिगड़ने लगते हैं. आइए जानते हैं पैरेंट्स की इन आदतों के बारे में.
इन दिनों जन्म के कुछ माह बाद से ही बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा दिया जाता है. कई माता-पिता की सोच होती है कि इससे बच्चा शांत रहता है.
इसलिए उन्हें फोन देना सही है, लेकिन आपकी इस आदत या गलती के कारण आपका बच्चा बिगड़ सकता है.
बहुत से पेरेंट्स अपनी एनर्जी और टाइम बचाने के लिए बच्चों की हर जिद को प्यार समझकर बिना कुछ बोले ही पूरा कर देते हैं.
ऐसे में बच्चे यह सीख ही नहीं पाते कि उन्हें कैसे अपनी भावनाओं पर काबू पाना है. बच्चों की हर जिद पूरी होने से वह सही और गलत के बीच अंतर करना नहीं सीख पाते.
बच्चों की गलती पर उनके ऊपर चिल्लाना या हाथ उठाना समस्या का समाधान नहीं होता है. इस बात को हर माता-पिता को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए.
अगर आप बच्चों को समझाने के बजाय डांट रहे हैं तो इससे आपका बच्चा और अधिक गुस्सैल प्रवृति का बन सकता है.
पैरेंट्स के लिए जरूरी है कि भूलकर भी बच्चे के आगे झूठ ना बोलें. इससे बच्चे को गलत सिग्नल मिलते हैं और उन्हें भविष्य में काफी परेशानी हो सकती है.
जब आप किसी परिस्थिति से बचने के लिए बच्चे के सामने झूठ बोलते हैं तो इससे आपका बच्चा भी भविष्य में खुद को बचाने के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकता है.