By: GNT Digital
भारत में शादियों को बहुत पवित्र माना जाता है. इसलिए शादी से पहले कई सारे रीति-रिवाज निभाए जाते हैं. जैसे कुंडली मिलान.
कुंडली मिलान लड़का और लड़की के कितने गुण मिल रहे हैं, ये जानने के लिए किया जाता है.
इससे इस बात का अंदाजा लगाया जाता है कि शादी के बाद दोनों के बीच कितनी बनेगी.
हर कोई चाहता है कि उसकी शादी सफल रहे और लड़का लड़की का ग्रहस्त जीवन खुशहाल रहे.
हिन्दू धर्म में पंडित के अनुसार, पूरे 36 गुण होते हैं.
कुंडली में गण के 6, गृहमैत्री के 5 , नाड़ी के 8, वैश्य के 2, वर्ण का 1, योनी के 4, तारा के 3 और भकूट के 7 गुण होते हैं.
इनमें से अगर किसी लड़का-लड़की की कुंडली के 28 गुण मिलते हैं तो शुभ माना जाता है.
वहीं अगर 18 से 25 गुण भी मिल रहे हैं तो भी शादी सफल मानी जाती है.
लेकिन अगर 18 से कम गुण मिल रहे हैं तो ऐसे में ज्योतिषी उपाय करने के लिए कहा जाता है.