इन लोगों को होता है बार-बार प्यार?

कुछ लोग प्यार के मामले में आशावादी होते हैं. उन्हें नए कनेक्शन्स में विश्वास होता है.

न्यू अपॉर्चुनिटी ढूंढ़ने वाले लोग खुश रहने में ज्यादा विश्वास रखते हैं और हर एक रिश्ते में नया मौका देखते हैं.

मूव ऑन करने वाले लोग पिछला रिश्ता टूटने के बाद भी प्यार से भरोसा नहीं खोते हैं.

हर रिश्ता कुछ नई सीख देता है और ये लोग मानते हैं कि प्यार मंजिल नहीं बल्कि जर्नी है.

कुछ लोग पर्सनल ग्रोथ और सेल्फ डिस्कवरी में विश्वास रखते हैं इसलिए इन्हें प्यार में पड़ने से डर नहीं लगता है.

कुछ लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से प्यार में आए बदलाव के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में ब्रेकअप की स्थिति में भी उनके लिए मूव ऑन करना आसान होता है.

प्यार में एक्सप्लोर करने वाले लोग जटिल प्रवृत्ति के होते हैं. इन्हें नए इमोशंस को एक्सप्लोर करना पसंद होता है. इस वजह से प्यार में भी बार-बार पड़ते हैं.

गलतियां सबसे होती है लेकिन उससे सीख लेने वाले लोग हर रिश्ते को दृढ़ संकल्प के साथ निभाते हैं.

प्यार पर भरोसा रखने वाले लोग पास्ट रिलेशनशिप्स से अपने भविष्य को तय नहीं करने देना चाहते. इस वजह से कितनी ही बार दिल टूटने पर भी वो फिर से नए रिश्ते के लिए रेडी रहते हैं.