बाल के लिए कमाल के हैं ये पौधे

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

आजकल अधिकांश लोग पतले-बेजान और झड़ते बालों से परेशान हैं. हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हेयर पर लगाकर झड़ने से बचा सकते हैं. 

गुड़हल के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हेयर फॉलिकल्स या बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. इसके फूलों की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें शहद डालकर हेयर मास्क के तौर पर बालों में लगाने से बाल झड़ने बंद हो जाते हैं.

रोजमैरी के पत्ते या इसके तेल को सिर पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बाल घने और मोटे हो जाते हैं.

लैवेंडर बालों की सेहत के लिए वरदान है. इसे लगाने से झड़ते बालों की समस्या दूर होने लगती है. इसके पत्तों को हेयर मास्क के तौर पर लगाया जा सकता है. लैवेंडर का तेल भी बालों के लिए फायदेमंद है. 

एलोवेरा में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. इसका जेल लगाने से बालों में नमी आती है और ड्रैंडफ की समस्या दूर होती है.

एलोवेरा का जेल लगाने से स्कैल्प से डेड स्किन हटती है. इससे बालों को पोषण मिलने लगता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं. एलोवेरा को लगाने से बाल सॉफ्ट और शाइनी भी बनते हैं.

जिनसेंग एक जड़ है. इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाया जाता है. इससे स्कैल्प के सेल्स बढ़ते हैं, जिससे बालों की जड़े मजबूत बनती हैं और हेयर फॉल की समस्या दूर होती है.

सॉ पाल्मेटो पौधा हमारे बालों को पोषक तत्व देता है, जिससे नए बाल तेजी से उगते हैं. इसके पत्तों से हेयर ग्रोथ सप्लीमेंट बनते हैं.

बिच्छू बूटी यानी नेटल लीफ भी बालों के लिए फायदेमंद है. इसे खाने से बालों तक खून पहुंचता है, जिससे उन्हें उगने में मदद मिलती है. इसके पत्तों की चाय पीने से बालों की सेहत अच्छी रहती है.