By: GNT Digital
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. इसके साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगा है.
मच्छरों को घर से भगाने के लिए कुछ पौधों का सहारा ले सकते हैं. जिनकी गंध काफी तीखी होती है जो मच्छरों को घर से दूर रखती है.
लेमन ग्रास पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में किया जाता है. इसकी ताजगी भरी खुशबू एक तरफ मूड फ्रेश करने का काम करती है, तो वहीं इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं.
गेंदे का फूल ना सिर्फ आपकी बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करेंगे, बल्कि इसकी खुशबू की वजह से मच्छरों को घर से दूर रखती है.
तुलसी का पौधा हवा को क्लीन करने में काफी मददगार होता है. इसके साथ ही मच्छरों को भी घर से दूर रखता है.
मच्छरों को घर से भगाने के लिए रोजमेरी का पौधा भी लगा सकते हैं. इस पौधे को नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट्स माना जाता है.
कैटनिप का इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में किया जाता है. ये मच्छरों को घर में भगाने में बहुत असरदार होता है.
पुदीना पौधे की खुशबू सिट्रोनेला जैसी होती है. ये गर्म मौसम में उगते हैं. इसे घर में लगाने से मच्छर आस-पास नहीं फटकते हैं.
अपने घर को महकाने के साथ ही साथ मच्छरों को भगाने के लिए लैवेंडर का पौधा लगा सकते हैं.