चाणक्य नीति: पत्नी में ये गुण माने जाते हैं भाग्यशाली

By-GNT Digital

चाणक्य नीति के अनुसार दांपत्य जीवन में खुश रहने और उन्नति करने के लिए पति और पत्नी का गुणी होना जरूरी है

यदि पत्नी में 3 खास गुण रहे तो वो आपके लिए काफी भाग्यशाली होती है

पत्नी के 3 गुण

धार्मिक : चाणक्य नीति के अनुसार महिलाओं का धार्मिक होना जरूरी है. भगवान, प्रकृति और धर्म पर उसका विश्वास घर को सुरक्षित रखता है

धार्मिक महिलाएं अच्छे और बुरे का अंतर तुरंत और आसानी कर लेती हैं. प्रकृति की पूजा करने से संतुलन का ज्ञान होना होता है.

मृदु भाषी: चाणक्य के अनुसार जिसकी पत्नी मीठा बोलने वाली है वो भाग्यशाली है. 

मीठा बोलने वाली महिलाएं कहीं भी रहे उसके संबंध सभी से अच्छे रहते हैं और उसी से घर में खुशी रहती है.

मीठा बोलने वाली स्त्री की सभी तारीफ करते हैं. अत: स्त्री की वाणी बहुत ही मधुर होनी चाहिए. कड़वे वचन नहीं बोलने चाहिए.

बचत : चाणक्य नीति के अनुसार जो महिला धन संचय करना जानती है, वो काफी भाग्यशाली होती है

बचत करने वाली स्त्री के परिवार पर अचानक विपत्ति आती है तो उसके परिवार को हानि नहीं होती है