शादी से पहले लड़कियों के दिमाग में आते हैं ये सवाल

शादी का ख्वाब हर किसी के मन में होता है. लड़का हो या लड़की दोनों यही चाहते हैं कि उनका जीवनसाथी ठीक वैसा हो जैसा उन्होंने सोचा है.

शादी से पहले लड़कियों के मन में अपने साथी को लेकर कई उटपटांग सवाल भी आते हैं. आइए जानते हैं इन सवालों के बारे में.

हमारे समाज में ऐसी कई लड़कियां हैं जो अपने घर की जिम्मेदारी उठाती हैं. मां-बाप से लेकर छोटे भाई बहनों तक की जिम्मेदारी लड़की के कंधे पर होती है.

ऐसे में इस तरह की लड़कियां ये सोचती हैं कि ससुराल जाने के बाद उसके घर का यानी मायके का ख्याल कौन रखेगा. 

शादी की आती है ये आजाद ख्याल लड़कियां कहीं ना कहीं ये सोचने लगती हैं कि ''शादी के बाद मैं एडजस्ट कर पाउंगी या नहीं.

सबको अपनाने में कितना समय लगेगा. मायके की तरह इतनी छूट मिलेगी या नहीं. इतने अच्छे कपड़े पहन पाऊंगी या नहीं. ससूराल वालों को इम्प्रेस करने में कितना टाइम लगेगा, इम्प्रेस कर भी पाऊंगी या नहीं.

रिश्ता तय होते ही लड़की के ससुराल से फोन आने लगते हैं. ऐसे में लड़कियां ये भी सोचती हैं कि क्या शादी के बाद पति का नेचर ऐसा ही रहेगा.

कहीं पति बदल गया तो. पता नहीं तब इतना ही समझेगा या नहीं. लड़ाई झगड़ा तो नहीं करेगा, बात बात पर ताना तो नहीं मारेगा. सास मां जैसी होगी या नहीं.

कामकाजी लड़कियों के लिए ये सबसे बड़ी परेशानी है. अक्सर ये देखा जाता है कि शादी के बाद लड़कियों का करियर खत्म हो जाता है.

नया शहर, नई जगह पर जॉब की दिक्कतें पेश आती हैं. ऐसे में लड़कियां सोचती हैं कि जिस  करियर के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की है, उसमें कोई भी रोकावट तो नहीं आ जाएगी.

भारत में, महिलाओं की शादी होने के बाद सरनेम बदल दिए जाते है. ऐसे में लड़कियां सोचती हैं कि आज तक जो पहचान लेकर चलती आई हूं, वो खत्म कैसे कर दूं.