इन कारणों से आ जाती
है तलाक की नौबत

किसी किसी के ज़िन्दगी में शादी के कुछ साल बाद ही रिश्तों में दरार और टकराव की नौबत आ जाती है, तो लोग तलाक ले लेने में ही समझदारी दिखते हैं.

क्या आप जानते हैं कि तलाक के लिए कौन से कारण जिम्मेदार हैं. आइए जानें.

शादी के कुछ दिनों बाद तक पति-पत्नी एक दूसरे की छोटी-छोटी बातों का अच्छे से ख्याल रखते हैं. लेकिन समय बीतने के बाद ऐसा करना बंद कर देते हैं.

इसकी वजह से रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है. और बात तलाक तक पहुंच जाते हैं.

पति-पत्नी में छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े होना आम बात है. लेकिन कई बार बात बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. और तलाक की नौबत आ जाती है.

पति-पत्नी के बीच आजकल तलाक की मुख्य वजह लाइफ पार्टनर की बेवफाई होती है.

अगर पति-पत्नी में से कोई एक दूसरे व्यक्ति की तरफ आकर्षित होने लग जाता है तो रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है और तलाक की नौबत आ जाती है.

शादी से पहले हर लड़का और लड़की अपने पार्टनर से बहुत सारी उम्मीदें रखते हैं. शादी के बाद उम्मीदें पूरी नहीं होने से रिश्ता अच्छे से नहीं चल पाता है. और कई बार तलाक हो जाता है.

कई लड़के और लड़कियों की शादी घर वालों के दबाव में जबरदस्ती भी होती है. ऐसा रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाता है. और तलाक हो जाता है.

यह अक्सर देखा गया है कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े मारपीट तक पहुंच जाते हैं. एक कारण ये भी है कि दोनों के बीच तलाक हो जाता है.