मिले ये संकेत तो समझ लीजिए 'फ्रेंड जोन' हो रहे हैं आप

फ्रेंड जोन मतलब जब आप तो सामने वाले को दिल से चाहते हैं मगर वो आपको चाहता है या नहीं ये आपको मालूम नहीं.

मगर सामने वाला आपको दोस्त की तरह ट्रीट करता है. फ्रेंड जोन की फीलिंग कुछ अलग ही होती है. ये ना तो बहुत ज्यादा प्यार होता है और ना ही सिर्फ दोस्ती.

फ्रेंड जोन आप कब हो रहे हैं इसका अंदाजा आपको खुद लग जाएगा मगर फिर भी कुछ संकेतों को पहचान कर आप ये पता लगा सकते हैं. आइए जानें.

अक्सर वो आपके इमोशन को जानने के बाद भी आप से ही अपने नए क्रश के बारे में डिस्कस करती हैं.

कॉलेज या ऑफिस का कोई नया आदमी उन्हें पसंद आया या किसी को देखकर उनके अंदर फीलिंग आ गई. ये सारी बातें वो आपसे डिस्कस करती हैं.

जब भी कोई प्लान बनाएं फिर चाहे वो डिनर का हो या शॉपिंग का आप उस प्लान में हमेशा शामिल होते हैं मगर वो आपके बनाए हुए प्लान को हमेशा कैंसिल कर देती हैं.

जब भी आप उन्हें अपने दिल की बात बताने की कोशिश करते हैं वो आपको उनकी ही बेस्ट फ्रेंड से डेट करने की सलाह दे डालती हैं.

आपकी फीलिंग्स को सुने और जानने के बाद भी वो प्यार के मामले में सीरियस नहीं होती.

मेन टॉक या वो सभी बातें जो वो अपनी बेस्ट फ्रेंड से भी नहीं करती, वो आपसे डिस्कस करती हैं. इसमें सबसे ज्यादा होती है मेन टॉक.

किसी दूसरे लड़के को समझने के लिए वो उसके बारे में आपसे बातें करती हैं.

रात बे रात जब भी वो आपको कॉल करती हैं तो आप फौरन मदद को तैयार हो जाते हैं मगर आधी रात आपको जरूरत पड़ जाए तो वो आपके लिए अवेलबल नहीं होती हैं.