मूड खराब हो, लेकिन एक कॉफी का कप आपका मूड ठीक कर सकता है. एक कॉफी लवर से आप इसके बारे में पूछ सकते हैं.
ये इंग्रीडिएंट आपकी त्वचा का भी कितना ख्याल रख सकता है. एंटीऑक्सीडेंट और कैफीक एसिड का एक पावरहाउस, कॉफी आपकी स्किन को एक्सफोलिएट, चमकदार और पोषण देने में मदद करती है.
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो पोर्स को अनक्लॉग करने में मदद करता है.
ये इस तरह से ब्लैकहेड्स को भी कम करने में काफी मदद करता है. डॉक्टरों के मुताबिक ब्लैकहेड्स को कम करने और एक्ने के बाद दाग को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
कैफीन में एंटीऑक्सीडेंट्स प्रॉपर्टी होती है, जो त्वचा को यूवीए और यूवीबी रेज के हार्मफुल इफेक्ट्स से बचाता है. यह त्वचा में मेलेनिन पिग्मेंट को भी कम करने में मदद करेगा.
स्किन टोन को ईवन करने के लिए भी कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इससे ब्लेमिश भी कम कर सकती है और स्किन रेडिएन्स को भी बेहतर बनाने में मदद करता है.
कॉफी मास्क को ड्राई स्किन पर खाली न लगाएं. इसके पहले किसी मॉइश्वराइजिंग इंग्रीडिएंट्स के साथ मिक्स करें और फिर स्मूथ त्वचा के लिए लगाएं.
ग्राउंड कॉफी को सबसे पहले कोल्ड प्रेस्ड नारियल के तेल या फिर बादाम के तेल के साथ मिल लें. इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
इसके बाद चेहरे को स्क्रब करे और इसे हटा लें. इसके बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.