रिलेशनशिप में कभी नहीं कहनी चाहिए ये बातें
आइए आज जानते हैं कि रिलेशनशिप में किन बातों को कहने से बचना चाहिए ताकि रिश्ता मुस्कुराता रहे.
जब गर्लफ्रेंड का फोन बिजी आता है, तो कई ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से स्क्रीनशॉट भेजने को कहते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो इससे रिलेशन टूट सकता है.
लड़के अक्सर यह गलती करते ही हैं. वे कभी न कभी अपनी गर्लफ्रेंड की एक्स से तुलना कर ही देते हैं. भले ही आप मजाक में कर रहे हों, लेकिन इस बात से आपकी पार्टनर को काफी तकलीफ पहुंचती है.
गर्लफ्रेंड अक्सर चाहती
हैं कि उनका पार्टनर उनकी तारीफ करे और कॉम्प्लीमेंट दे. वहीं अगर आप उनसे उनके वजन बढ़ने को लेकर कॉमेंट करेंगे या मजाक उड़ाएंगे तो निश्चित ही वे हर्ट होंगी.
मजाक-मजाक में आप लड़की की फैमिली का मजाक उड़ाएंगे या फिर कुछ गलत शब्द बोल देंगे, तो गर्लफ्रेंड की नाराजगी से आपको कोई नहीं बचा सकता.
आपकी गर्लफ्रेंड में कुछ कमियां होंगी, लेकिन अगर आप बार-बार उन कमियों को गिनाएंगे तो निश्चित ही वो हर्ट होंगी.
ऐसा मत करो, वहां मत जाओ, उसके साथ मत जाओ, ऐसी ड्रेस मत पहनो, ऐसे कई तरह से कई ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को हर बात पर रोक टोक करते हैं.
ऐसा करने से लड़की को लगेगा कि आप उसे पर्सनल स्पेस नहीं दे रहे हैं और उसकी लाइफ पर काबू कर रहे हैं. ऐसे में गर्लफ्रेंड अपनी आपको बंधा महसूस करेगी और रिलेशन को तोड़ भी सकती है.