16 FEB 2023

बाथरूम में कभी न लेकर जाएं ये चीजें

हम बाथरूम को रिलैक्स करने की जगह मानते हैं. ऐसे में बाथरूम के हाइजीन का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी ही होती है. लेकिन बाथरूम में जल्दी ही बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. 

ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि किन चीजों को बाथरूम में नहीं ले जाना चाहिए. 

व्यक्ति को बाथरूम में कभी भी दवाइयां नहीं ले जानी चाहिए. दवाइयों को हमेशा फ्रिज में स्टोर करके रखना चाहिए. दवाइयां बाथरूम में खराब हो सकती हैं. 

व्यक्ति को बाथरूम में कभी भी टूथ ब्रश को भी नहीं रखना चाहिए. बाथरूम में बेहद नमी होती है जिसकी वजह से ब्रश में बैक्टीरिया लग जाते हैं खास तौर पर लूफा और टूथब्रश जैसी चीजों में जल्दी बैक्टीरिया चिपकने लगते हैं. 

व्यक्ति को बाथरूम में मेकअप प्रोडक्ट्स भी नहीं ले जाने चाहिए. लड़कियां जल्दी तैयार होने के कारण मेकअप प्रोडक्ट्स को बाथरूम में ही रख देती हैं. ऐसे में बता दें कि अधिक समय तक रखने से मेकअप खराब हो सकता है. 

व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी बाथरूम में नहीं ले जाना चाहिए. बाथरूम में अधिक नमी होने के कारण यह आइटम्स खराब हो सकते हैं.

बाथरूम में गीला टॉवल नहीं ले जाना चाहिए. बता दें कि यह टॉवल सूखने के बजाए जल्दी बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं. ऐसे में गीले टॉवल को हमेशा बाहर की तरफ सुखाएं. 

बाथरूम में खाने का कोई सामान नहीं ले जाना चाहिए. इसमें बैक्टीरिया लग सकते हैं, जो आपको बीमार कर सकते हैं.