फिटकरी से बुढ़ापा कैसे छिपाएं?

(Photo Credit: Meta AI)

बढ़ती उम्र का असर शरीर और बालों के साथ-साथ हमारी स्किन पर भी नजर आने लगता है.

कई लोग बिगड़ती लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से भी कम उम्र में बूढ़े दिखने लगते हैं.

यदि आप अपनी त्वचा का ध्यान सही से नहीं रख रहे हैं तो भी आप समय से पहले बूढ़े दिख सकते हैं.

हम आपको ऐसे नुस्खे के बारे में बता रहे हैं जिससे आपकी त्वचा जवां दिखेगी. आप बढ़ती उम्र में भी बुढ़ापा को छुपा सकते हैं.

हम बात कर रहे हैं नारियल तेल और फिटकरी के सीरम की.

इस सीरम को बनाने के लिए आपको गुलाब जल, नारियल तेल, फिटकरी और ऐलोवेरा की जरूरत होगी.

नारियल तेल और फिटकरी के सीरम को बनाने के लिए फिटकरी को एक मिनट तक गुलाब जल में डालकर रखें. 

गुलाब जल में फिटकरी के घुलने के बाद इसमें नारियल तेल और ऐलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद इसे स्टोर कर के रख लें.

गुलाब जल, नारियल तेल, फिटकरी और ऐलोवेरा से बने सीरम से चेहरे पर अच्छे से मसाज करें. इसके लगातार इस्तेमाल से आपकी त्वचा जवां दिखने लगेगी.