विश्व के प्रसिद्ध लेखक और नाटककार विलियम शेक्सपियर के विचार आज भी कई मायनों में सार्थक मालूम पड़ते हैं.
विलियम शेक्सपियर का मानना था कि हमारी सोच ही हमें सफल या असफल बनाने की योग्यता रखती है.
अगर आप भी जीवन में हारना नहीं चाहते तो विलियम शेक्सपियर के इन विचारों पर अमल करना शुरू कर दें.
1. अच्छी और बुरी जैसी कोई चीज नहीं होती है, हमारी सोच उसे अच्छा या बुरा बनाती है.
2. जल्दबाजी करने वाले लोग हमेशा गिरते हैं. इसलिए सोच समझकर ही कोई काम करें.
3. आप दिखने में बेशक फूल की तरह हों लेकिन अंदर से सांप होने चाहिए. यानि हमारे अंदर क्या है ये किसी को पता नहीं चलना चाहिए.
4. बीती बात पर शोक मनाना, मुसीबत ढोने जैसा है.
5. अगर आप सफल होना चाहते हैं तो उस दिशा में काम करना जरूरी है.