आपका बिजली बिल कम करने में मदद करेंगे  ये 7 टिप्स

सर्दियों में रूम हीटर और गीजर का इस्तेमाल भी बढ़ जाता है और इससे घरों के बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है.

बिजली बचाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं जिनसे आपका बिजली बिल भी कम हो सकता है.

सबसे पहले तो जब लाइट, पंखे, घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस्तेमाल में न हों तो इन्हें बंद कर दें. यह छोटी सी प्रैक्टिस आपके बिजली बिल को कम करने में मददगार हो सकती है. 

बिजली की खपत को और कम करने के लिए उपकरणों को स्टैंडबाय मोड में रखने से बचें. स्टैंडबाय मोड में उपकरण भले ही एक्टिव यूज में न हों, लेकिन फिर भी बिजली खींचते रहते हैं. यह टीवी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और अन्य उपकरणों पर लागू होता है.

हाई स्टार रेटिंग वाले एनर्जी-एफिशिएंट उत्पाद चुनें. ISSER रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, उपकरण उतनी ही कम बिजली की खपत करेगा. जैसे 5-स्टार रेटेड प्रोडक्ट उसी क्षमता के 3-स्टार रेटेड प्रोडक्ट की तुलना में प्रति वर्ष कम यूनिट बिजली की खपत करता है. यह सिद्धांत रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और टेलीविज़न पर भी लागू होता है.

बिजली के यूज को ऑटोमेट और शेड्यूल करने के लिए लाइट, स्मार्ट प्लग और स्मार्ट स्विच जैसे स्मार्ट होम डिवाइसेज का इस्तेमाल करें. जैसे अपने रूम हीटर को रात में चलाने के लिए शेड्यूल करें या अपने गीज़र को एक निर्धारित समय पर चालू करने के लिए सेट करें और फिर थोड़ी देर बाद बंद कर दें. 

माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक केटल, रेफ्रिजरेटर और एयर फ्रायर जैसे रसोई उपकरणों को यूज करते समय सावधान रहें, क्योंकि ये ज्यादा बिजली इस्तेमाल करते हैं. 

स्मार्ट घरेलू उपकरणों की तरह, आप घर पर स्मार्ट मीटर का भी उपयोग कर सकते हैं जिससे यूजर्स न केवल पूरे घर के लिए बिजली की खपत को माप सकते हैं, बल्कि यह रियल टाइम में उपकरणों के कंजंप्शन ट्रेंड पर पूरी रिपोर्ट देता है. 

अगर आपकी रेजिडेंशियल कम्यूनिटी आउटेज के दौरान बैकअप पावर देती है, तो बैकअप सिस्टम पर ओवरलोडिंग से सावधान रहें. नियमित बिजली की तुलना में बैकअप पावर की लागत आमतौर पर प्रति यूनिट से ज्यादा होती है. उदाहरण के लिए, नोएडा में नियमित बिजली की कीमत 7 रुपये है, तो बैकअप बिजली की कीमत लगभग 14 रुपये से 23 रुपये प्रति यूनिट है.