इन टिप्स से मजबूत होगा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

By: Shivanand Shaundik

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल्स एक दूसरे से दूर रहते हैं और कई दिन या महीनों तक मिल नहीं पाते. ऐसे में दोनों के बीच लड़ाईयां या तकरार होने लगती है.

ऐसे रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने के लिए कपल्स काफी मेहनत करते हैं. लेकिन कई लड़ाईयों के बाद आखिर रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है.

क्या आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते को संभालने की कोशिश कर रहे हैं? तो कुछ आसान तरीकों से रिलेशन को मजबूत कर सकते हैं.

कोई भी रिश्ता मजबूत तब होता है, जब उसमें प्यार और भरोसा दोनों तरफ से बराबर हो. तो चलिए आपको कुछ खास रिलेशनशिप टिप्स बताते हैं, जो आपके काम आएंगे.

आप भले ही अपने पार्टनर से दूर हो लेकिन उनसे कुछ भी छिपाएं नहीं. अक्सर कपल्स छोटी बातों को छिपा लेते हैं, फिर बाद में पता चलने पर लड़ाई होती है.

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कम्यूनिकेशन मजबूत बनाए रखना सबसे जरूरी है. ऐसा ना करें कि दिनभर कॉल नहीं की और फिर सीधा रात में बात की. इससे गैप आ जाता है.

दूर रहकर भी अपने पार्टनर के करीब रहने का उन्हें एहसास कराएं. कभी उन्हें फूल - चॉकलेट्स भेज दें या फिर कभी गिफ्ट्स भिजवा दें. ऐसे प्यार बना रहेगा.

अगर आप या आपके पार्टनर बिजी है. और बात नहीं कर पाए तो इस पर लड़े नहीं. बातों को समझकर रिश्ते को संभालें. ऐसा करने से लड़ाई नहीं होंगी.

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप होने पर अक्सर पार्टनर एक दूसरे से बात करते ही रहते हैं. रिश्ते में सामने वाले को पर्सनल स्पेस देना भी जरूरी है.