(Photo Credit: Unsplash)
पति-पत्नी के रिश्ते हों या ब्वॉयफ्रेंड के साथ, कई बार छोटी-छोटी बातों से कड़वाहट आ जाती है. यदि समय रहते इसे दूर नहीं किया गया तो दरार बढ़ती जाती है और रिश्ते टूटने की नौबत तक आ जाती है.
यदि आप अपने रिलेशनशिप को एक और मौका देना चाहते हैं तो अपनी गलतियों को स्वीकारने की आदत डालें. इसे ईगो पर न लें क्योंकि ये टिप आपके रिलेशनशिप को रिपेयर करने का काम करती है.
यदि आपको अपने पार्टनर की कोई बात अच्छी नहीं लगती तो उस पर लड़ने-झगड़ने के बजाय शांति से बात करें और कई बार कुछ चीजों को इग्नोर भी करना चाहिए. कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता, इस बात को समझना जरूरी है.
रिश्ते में नोक-झोंक होना आम बात है. बस इस दौरान हमें अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए. ऐसी बात नहीं कह देनी चाहिए, जो पार्टनर को बुरी लगे.
कभी-कभी रिश्तों में छोटे-छोटे सरप्राइज बड़े बदलाव ला सकते हैं. एक सरप्राइज या तोहफा न सिर्फ दिल को छू जाता है बल्कि कई बार ये बड़े से बड़े झगड़े को भी सुलझा देता है.
यदि नोक-झोंक आपकी गलती से शुरू हुई है तो माफी मांगने की पहल सबसे पहले आप करें. इससे न केवल समस्या का हल निकलेगा बल्कि आपके रिश्ते में मजबूती भी आएगी.
जब भी आपके और पार्टनर के बीच कोई गलतफहमी या लड़ाई हो रही हो तो सबसे पहले मजाकिया अंदाज में सुलझाने की कोशिश करें.
कई बार हम दूसरे को देखकर अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करने की कोशिश करते हैं, जो बिल्कुल गलत है. आप जैसे हैं, वैसे ही रहें.
किसी भी रिश्ते में प्यार और सम्मान जरूरी है. यदि किसी रिश्ते में सम्मान न हो तो उस रिश्ते की नींव हिल जाती है. इसलिए एक-दूसरे को बराबर सम्मान करें.
अपने रिलेशनशिप को फिर से जीवंत करने के लिए सीमाएं तय करना बेहद जरूरी है. साथ में समय बिताएं लेकिन स्पेस भी दें. रिलेशनशिप को ठीक करने के चक्कर में बहुत ज्यादा दखलअंदाजी भी कई बार भारी पड़ जाती है.