(Photos Credit: Pixabay)
घर में लगाए हुए पौधे न सिर्फ आपके आसपास की हवा साफ रखते हैं, बल्कि घर की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं.
हालांकि इन पौधों की देखरेख चुनौती भरा काम होता है. अगर आप भी अपने घर में पौधे लगाते हैं तो ये पांच ट्रिक्स अपनाकर उन्हें स्वस्थ रख सकते हैं.
1. सूरज की रोशनी का रखें ध्यान : आपके लिए यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपके पौधे कितनी देर सूरज की रोशनी में रह रहे हैं.
सर्दियों में कम रोशनी मिलना और गर्मियों में जरूरत से ज्यादा धूप मिलना दोनों ही पौधों के लिए हानिकारक हो सकता है.
अगर पौधे घर के अंदर रहते हैं तो उन्हें कुछ देर सूरज की रोशनी में रहने दें. अगर सूरज की रोशनी नहीं मिल रही तो आर्टिफिशियल रोशनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
सही पोषण दें : पौधों को नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों की जरूरत होती है.
सही खाद इस्तेमाल करने पर आपके पौधों को ये सारी चीजें मिलती हैं.
सही तरह पानी दें : पौधों के लिए धूप की तरह ही पानी भी उचित मात्रा में ही जरूरी होता है. न ज्यादा न कम.
गमले की मिट्टी में नमी का आंकलन करने के बाद जरूरत के मुताबिक ही पौधों को पानी दें.
4. तापमान और उमस : ये वे दो पहलु हैं जो अकसर नजरंदाज हो जाते हैं. सही तापमान और नमी बनाए रखने से पौधे तेजी से उगते हैं.
हर पौधे के लिए एक खास तापमान जरूरी होता है. इसका पता लगाकर आप अपने पौधे को तेजी से उगा सकते हैं.
छंटाई और रखरखाव : मरे हुए पत्तों की नियमित छंटाई और उचित रखरखाव (जैसे खरपतवार निकालना) पौधे की उम्र लंबी करता है.
इन ट्रिक्स को लागू करने से आप अपने पौधे की ग्रोथ दोगुनी कर सकते हैं.