फ्रीजर में जम जाती है बर्फ की मोटी परत तो अपनाएं ये तरीके

ड्रिंक के लिए बर्फ की ट्रे जमाने से लेकर आइसक्रीम को पिघलने से बचाने तक के लिए गर्मियों में फ्रीजर का इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसे में लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण फ्रीजर में अपने आप ही बर्फ जमने लगती है.

अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें आजमाकर आप फ्रीजर में बर्फ जमने से रोक सकते हैं.

कई लोग फ्रीजर से कोई सामान निकालते समय काफी देर तक इसका दरवाजा खुला रखते हैं और इस कारण फ्रीजर में बर्फ जमने लगती है.

दरअसल, जब भी कोई फ्रीजर का दरवाजा अधिक देर के लिए खुला छोड़ता है तो फ्रीजर में गर्म हवा घुस जाती है जो ठंडी हवा के साथ मिलकर बर्फ जमा सकती है.

कई लोग गर्म चीजों को जल्दी ठंडा करने के चक्कर में इन्हें सीधा फ्रीजर में रख देते हैं, जबकि ऐसा करना गलत है.

दरअसल, किसी गर्म चीज को एकदम से फ्रिजर में रखने पर फ्रिजर के अंदर नमी पैदा होने लगती है जिसके कारण बर्फ जमने लगती है.

अगर आप उन लोगों में एक हैं जो एक साथ कई चीजों को फ्रीजर में रख देते हैं तो बता दें कि आपकी इस आदत के कारण भी फ्रीजर में बर्फ जमने लगती है.

एक साथ कई चीजों को फ्रीजर में स्टोर करने का मतलब है कि आपने उसके अंदर कोई जगह छोड़ी ही नहीं. इससे एयर प्रेशर अधिक हो जाता है और फ्रीजर में बर्फ जमने लगती है.

फ्रीजर में दो-तीन से अधिक चीजों को एक साथ न रखें. फ्रिज को दीवार से थोड़ा दूर रखें