(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
सोते समय मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दूर रखें, क्योंकि इनसे निकलने वाली रेडिएशन नींद खराब कर सकती है.
बिस्तर के पास पानी से भरी बोतल या खुला गिलास न रखें, इससे नमी बढ़ सकती है और इंफेक्शन का खतरा रहता है.
तेज खुशबू वाले फूल या अगरबत्ती न जलाएं, क्योंकि इससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
धारदार वस्तुएं, जैसे कैंची या चाकू, तकिए के नीचे या पास न रखें, यह नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकता है.
मिरर या शीशे को बेड के सामने न रखें, वास्तु के अनुसार यह अशुभ माना जाता है.
खुले पैसे या वॉलेट बिस्तर पर रखना आर्थिक समस्याओं का कारण बन सकता है.
सोते समय सिर के पास किताबों का ढेर न लगाएं, इससे अनजाने में मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
जूते-चप्पल बिस्तर के पास न रखें, यह घर में नकारात्मकता को बढ़ावा देता है.
अनावश्यक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और तारों को सिरहाने न रखें, यह दिमाग को थकान महसूस करा सकता है.