लड़की को रिलेशनशिप में कभी नहीं करने चाहिए ये काम

कोई भी रिश्ता पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता. हर रिश्ते में कुछ खामियां तो कुछ खासियत होती हैं. 

दो लोगों के आपसी संबंधों में अगर समझदारी है तो रिश्ते में खटास पैदा होने की संभावना कम रहती है. 

किसी भी रिश्ते में तनाव की स्थिति तब पैदा होती है जब दो में से एक व्यक्ति या दोनों ही एक दूसरे को कंट्रोल करना शुरू कर देते हैं. 

रिलेशनशिप में कई बार लड़कियां खुद के वजूद को भूला देती हैं. हो सकता है अभी आपको सब जायज लगे, लेकिन आगे चलकर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. 

आज से ही अपने शौक, रुचियों, और बाकी सभी चीजों का ध्यान रखें. अपने दोस्तों को भी नजरअंदाज न करें. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी शख्स के साथ कितना ज्यादा प्यार में हैं. हमेशा अपने वजूद का ख्याल रखें. 

अपने पार्टनर को किसी भी परिस्थिति में नजरअंदाज न करें. उन्हें ज्यादा से ज्यादा वक्त दें. उनकी बातें सुनें. अच्छे से पेश आएं. उन्हें विश्वास दिलाएं कि आप उनसे बेहद प्यार करते हैं. 

कोई भी रिश्ता सबसे ज्यादा विश्वास की बुनियाद पर टिका होता है. विश्वास होता है तो रिश्ता लंबा चलता है. इसलिए अपने पार्टनर को गलती से भी धोखे में न रखें. 

नए रिश्ते में आने के बाद पुराने रिश्तों का रंग कुछ फीका पड़ जाता है, लेकिन रिश्तों की गर्माहट को बनाए रखने का प्रयास हमेशा करना चाहिए. अपने दोस्तों को भी अपना थोड़ा सा वक्त देना चाहिए. 

किसी भी लड़की या लड़के को खुद की तुलना दूसरों से करवाना अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में किसी से किसी की तुलना रिश्तों में कड़वाहट का सबब बन सकती है. इसलिए ऐसा करने से हमेशा बचें. 

अगर आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक कायम रखना चाहती हैं तो अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश कभी न करें. उन्हें उनके हिस्से की पूरी आजादी दें. 

अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश न करें. इससे आपका रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है.