30 साल की होने वाली महिलाओं के लिए जरूरी बातें

30 साल की उम्र से कई सारी महिलाएं डरती हैं. इस उम्र तक आते-आते आपको कई सारी बातें पता होनी चाहिए.

कई महिलाएं 30 के बाद शादी करती हैं. घर पर कभी लड़का ढूंढने का टॉर्चर तो कभी अरेंज मैरिज का जोर आने लगता है. ऐसे में उन्हें एंग्जाइटी होने लगती है.लेकिन इसमें आपकी गलती नहीं है.

सिंगल हैं को क्या करें?

शादी होना ना होना एक अलग फैसला है. कोशिश करिए और सेल्फ इंडिपेंडेंट बनिए. आपका खर्चा आपकी जिम्मेदारी है.

फाइनेंस की जिम्मेदारी

इमोशनल अटैचमेंट बढ़ाने की बजाए कम करें. आपको किसी की जरूरत महसूस हो सकती है लेकिन उसमे इमोशन्स को मत जोड़ें क्योंकि धोखा मिलने पर दुख होगा.

इमोशनल अटैचमेंट

अगर आपको इस ऐज में हैंगओवर ज्यादा होता है या शरीर में कई जगह दर्द रहता तो अपनी सेहत का एक्स्ट्रा ख्याल रखें. ये सबके साथ होता है और इसमें कोई नई बात नहीं है.

शरीर पर ध्यान दें

सोशल मीडिया पर जो भी दिखता है जरूरी नहीं कि वो सही हो. कई लोग वहां दिखावा करते हैं.

सोशल मीडिया से दूर

अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए सोलो ट्रिप पर जाएं. इससे आप नई चीजों को एक्सप्लोर कर पाएंगी और नए दोस्त बनेंगे.

सोलो ट्रिप

जरूरी नहीं कि मुसीबत पड़ने पर कोई अगला आपकी मदद करे. आपको खुद की सुरक्षा करना आना चाहिए. इसके लिए आपको जूडो, कराटे जैसी चीजें सीखनी चाहिए.


सेल्फ सिक्योरिटी