नए साल पर घर लाएं ये चीजें, होगा पैसा ही पैसा
कहा जाता है कि अगर साल की शुरुआत शुभ हो तो पूरे साल सबकुछ अच्छा-अच्छा होता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपको और आपके परिवार वालों पर सालभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो इन चीजों को घर जरूर लाएं.
सालभर सुख-शांति बनाए रखने के लिए घर में तुलसी का पौधा होना जरूरी है.
तुलसी
जिस घर में मोर पंख होता है वहां सालभर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है और सुख समृद्धि आती है.
मोर पंख
धातु का हाथी अति शुभ होता है. इससे घर में बरकत और सकारात्मकता बनी रहती है.
धातु की हाथी
कछुआ सुख और समृद्धि का प्रतीक है. आप पीतल, कांसा या चांदी का कछुआ खरीद सकते हैं.
धातु का कछुआ
राजमा में मौजूद आयरन खून की कमी को दूर करने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है. एनीमिया की समस्या है, तो राजमा का सेवन कर सकते
खून बढ़ाने में मददगार
नए साल के पहले दिन लघु नारियल को एक कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें. इससे घर में धन की बरकत होती है.
लघु नारियल
मोती शंख रखने से सुख-समृद्धि आती है और धन की कमी दूर होती है.
मोती शंख
गोमती चक्र को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें.
गोमती चक्र