रूम हीटर इस्तेमाल करते हुए रखें ये ध्यान 

रूम हीटर आपके कमरे को गर्म रखता है और इससे आपको राहत भी मिलती होगी. 

लेकिन रूम हीटर का प्रयोग करने के दौरान आपको कुछ सावधानियां भी बरतने की आवश्यकता है.

रूम हीटर या ब्लोअर चलाकर सोने से उस कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती है. 

हीटर का प्रयोग करने के दौरान अपने कमरे में एक बर्तन में पानी भरकर अवश्य रखें.

हीटर चलाने के दौरान लोग अक्सर गलती कर देते हैं कि वे सारे दरवाजे खिड़की बंद कर देते हैं, ऐसा न करें. हीटर चला रहे हैं तो खिड़की या दरवाजे खुला रहने दें.

हीटर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विसिंग अवश्य करा लें.

अगर किसी कमरे में बुजुर्ग या बच्चे सो रहे हैं तो उस कमरे में हीटर का प्रयोग कम ही करें.

बंद कमरे में रातभर हीटर चलाने से बचें क्योंकि ऑक्सीजन लेवल कम होने से बेहोश होने का खतरा हो सकता है.

लोहे के हीटर को ज्यादा देर तक प्रयोग में लाने से आग लगने का खतरा भी होता है.

भूलकर भी हीटर के सामने कागज, कंबल या लकड़ी के टुकड़े को ना रखें नहीं तो आग लगने का खतरा हो सकता है.