पहली बार किसी से मिलें तो ऐसे करें इंप्रेस

किसी से पहली बार जब मुलाकात होती है तो हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

कहते हैं पहला इम्प्रेशन आखिरी इम्प्रेशन होता है. 

हम दूसरों के साथ जिस तरह पेश आते हैं. लोग हमें उसी के आधार पर हमारी पर्सनैलिटी को जज करते हैं. 

इसलिए जब हम पहली बार किसी से मिलें तो लोगों पर एक अच्छा प्रभाव डालें. 

जब आप किसी से पहली बार मिलें तो हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट रखते हुए मिलना चाहिए. ऐसा करने से आप सामने वाले को ये महसूस कराते हैं कि उनसे मिलके आपको खुशी हुई है. 

अपनी बॉडी लैंग्वेज का हमेशा ध्यान दें. आपकी बॉडी लैंग्वेज से ये बिल्कुल नहीं लगना चाहिए कि आपको सामने वाले की बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है.

जब आप किसी से पहली बार मिलें और बात करें तो अपनी भाषा में थोड़ी मिठास रखें. सामने वाले से प्यार से बात करें. 

सामने वाले को कुछ भी ऐसा न बोलें जिससे आप उनकी की भावनाओं को आहत कर दें. 

अच्छा प्रभाव डालने के लिए दूसरों की बातों को भी सुनें. दूसरों को बोलने का मौका दें.  किसी से पहली मुलाकात में आपको बस अपने ही बारे में बात नहीं करनी चाहिए. उनकी भी सुननी चाहिए. 

किसी से पहली बार मिलें तो आपको पॉजिटिव बात करें. निगेटिव बातों से बचें.