गर्म पानी से नहाते हुए रखें इन बातों का ध्यान

सर्दियों में लोग गर्म पानी में ही नहाना पसंद करते हैं. 

गर्म पानी से नहाते हुए कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

गर्म पानी का टेम्परेचर आपकी स्किन के लिए सही होना जरूरी है. पानी ज्यादा गर्म होगा तो इससे स्किन ड्राई हो सकती है. 

नहाने के बाद, स्किन पर धूप जरूर लगवाएं.

गर्म पानी से ज्यादा समय तक न नहाएं. 

गर्म पानी से नहाने के बाद, एक अच्छी स्किन क्रीम या लोशन लगाएं.

गर्म पानी में नहाने से पहले पानी जरूर पिएं. 

गर्म पानी से नहाते हुए स्किन को स्क्रब करना न भूलें.

ज्यादा बार गर्म पानी से न नहाएं.