कूलर खरीदते हुए ये बात रखें ध्यान 

By-GNT Digital

गर्मियों का मौसम आ गया है और हर कोई चिलचिलाती धूप से परेशान है. 

इस हीट को मात देने के लिए ज्यादातर लोग कूलर पसंद करते हैं. 

इसका एक फायदा कम बिजली खर्च होना है तो दूसरा ये इको-फ्रेंडली होता है. 

लेकिन इसे खरीदते हुए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ख्याल रखें.

जिस जगह आप कूलर लगाना चाहते हैं उस जगह को दिमाग में रखकर इसे खरीदें.

बाजार में कई फीचर्स वाले कूलर आ रहे हैं. इनके बारे में पता करके ही कूलर खरीदें. 

बाजार में कई पॉकेट-फ्रेंडली कूलर उपलब्ध हैं. इसलिए कूलर खरीदते हुए ध्यान रखें कि वह अपनी कीमत के हिसाब से ठीक है या नहीं. 

एक एयर कूलर बिना पानी के ठीक से काम नहीं कर सकता है. कूलर की वाटर लेवल कैपेसिटी जितनी ज्यादा होगी उतनी बेहतर है. 

अच्छे ब्रांड का कूलर ही चुनें. इससे आपके बिजली बिल में भी कमी आएगी और वो ज्यादा समय तक चलेगा भी.