(Photos credit: Unsplash/Pixabay)
चेहरे की देखभाल आप रसोई में रखी चीजों से कर सकते है. ये न केवल प्राकृतिक हैं, बल्कि इन्हें आसानी से चेहरे पर लगाया भी जा सकता है.
आप अपनी किचन में रखी कई चीजें चेहरे पर लगा सकते हैं.
हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसे दूध या दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन की रंगत निखरती है और मुंहासों की समस्या कम होती है.
शहद एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. शहद को सीधे चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है.
नींबू का रस नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है. यह स्किन टोन को सुधारता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है.
एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, जलन कम करता है और त्वचा को हाइड्रेट रखता है.
दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है.
बेसन चेहरे की सफाई और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है. इसे दूध या दही के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
खीरा त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है. खीरे के रस को चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है और आंखों के नीचे के काले घेरे कम होते हैं.
टमाटर में लाइकोपीन होता है जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. टमाटर के रस को सीधे चेहरे पर लगाने से त्वचा की टोन सुधरती है और रंगत निखरती है.