किन चीजें को घर में नहीं रखना चाहिए

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखना हर किसी की चाहत होती है. हमारे बड़े-बुजुर्ग भी कुछ खास चीजों को घर में न रखने की सलाह देते हैं, क्योंकि ये चीजें नेगेटिविटी का कारण बन सकती हैं.

आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें हमें घर में नहीं रखना चाहिए.

पुरानी या फटी हुई तस्वीरें घर में नेगेटिविटी लाती हैं. इन्हें घर में रखने की बजाय सम्मान के साथ किसी पवित्र स्थान पर विसर्जित कर दें.

टूटा हुआ शीशा घर में अशुभ माना जाता है. यह घर में कलह और परेशानी ला सकता है, इसलिए इन्हे तुरंत बदल दें.

पूजा के बाद रखे हुए सूखे फूल घर में  नेगेटिविटी को बढ़ा सकते हैं.

धार्मिक ग्रंथ या अन्य किताबें अगर फट जाएं तो उन्हें घर में रखने की बजाय सही तरीके से अलग रख दें.

बंद घड़ी घर में समय का ठहराव और ग्रोथ में रुकावट का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए घर में बंद घड़ी कभी न रखें.

भगवान की टूटी मूर्तियां को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसी मूर्तियों को किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.

पुराने और जंग लगे सिक्के घर में धन हानि का कारण बन सकते हैं.