सर्दियों में ड्राई स्किन की दुश्मन है यह क्रीम

(Photo Credit: Meta AI)

सर्दियों का मौसम स्किन को रूखा बना देता है. इसकी वजह से हम अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए कई तरह की क्रीम इस्तेमाल करते हैं. 

आइए आपको बताते हैं ऐसी क्रीम के बारे में जो सर्दियों में रूखेपन की दुश्मन साबित होती है. 

हम बात कर रहे है बोरोलिन की. 90 साल पहले आई यह क्रीम आज भी कई भारतीयों का विश्वास बनी हुई है.

स्किन से संबंधित किसी भी समस्या के लिए बोरोलिन एक चमत्कारी इलाज है. ये ठंड के मौसम में स्किन का रूखापन दूर करने में भी काम आती है. 

बोरोलिन में बोरिक एसिड और यूकलिप्टस ऑयल जैसे तत्व होते हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज़ और सुरक्षित रखने में मदद करते हैं.

बोरोलिन स्किन को हाइड्रेटेड रखती है और ठंड के मौसम में होने वाले रूखेपन और दरार से बचाती है.

अगर ठंडी हवा के कारण स्किन फट जाती है या खराब हो जाती है, तो बोरोलिन के एंटीसेप्टिक गुण उसे जल्दी ठीक करने में भी मदद करते हैं.

इसे सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि होंठ, हाथ, कोहनी और अन्य सूखी या खुरदरी स्किन वाले हिस्सों पर भी लगाया जा सकता है.

बोरोलिन गाढ़ी होती है जो स्किन पर एक परत बनाती है, जो हमें कठोर मौसम से बचाने में मदद करती है.