ड्राई स्किन को मात देगा घर में बना यह फेस पैक

(Photo Credit: Pixabay/Pexels/Unsplash)

ड्राई स्किन सर्दियों के मौसम का मज़ा किरकिरा कर सकती है. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.

आप इस सर्द मौसम में अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने के लिए यह फेस मास्क लगा सकती हैं. खास बात यह है कि इसे घर पर ही बनाया जा सकता है.

दरअसल यह बेसन का फेस मास्क है. जो सर्दियों में आपके चेहरे के लिए इतना फायदेमंद साबित होगा, जितनी आपको उम्मीद भी नहीं है.

इसे बनाना बेहद आसान है. सबसे पहले दो चम्मच बेसन में एक-एक चम्मच दूध, मलाई, शहद और हल्दी मिला लें.

इसके बाद इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर इसे फैला लें.

करीब 5-10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें. उसके बाद ठंडे पानी से धो लें. चेहरे को सुखाने के बाद उसपर मॉइश्चराइजर लगाएं.

दरअसल दूध, मलाई और शहद में त्वचा को मॉइश्चर पहुंचाने की खूबियां होती हैं. इनका मास्क चेहरे में मॉइश्चर को लॉक कर देता है. और स्किन ड्राई नहीं होती.

इसके अलावा बेसन एक तरह का 'एक्सफोलिएंट' होता है, जो मरे हुए स्किन सेल्स को हमारे चेहरे से हटाता है.

बेसन ड्राई स्किन का एक प्राकृतिक उपाय है इसलिए इससे हमारे चेहरे के नैचुरल ऑयल भी प्रभावित नहीं होते.

इसके अलावा बेसन हमारी स्किन में नैचुरल ऑयल को बैलेंस भी करता है. इससे हमारी स्किन न तो ज्यादा ड्राई होती है, न ही ज्यादा ऑयली.

ध्यान रहे, अगर आपको इनमें से किसी चीज से एलर्जी है तो यह फेस मास्क न लगाएं. अगर आपकी स्किन हल्दी के संपर्क में आने से रिएक्ट करती है तो डॉक्टर से संपर्क करें.