(Photo Credit: AP)
भारत में राजा-महाराजाओं का दौर अब खत्म हो चुका है लेकिन कई रियासतों के वंशज अब भी उसी ठाठ-बाठ से रह रहे हैं.
इनमें से ही एक है ग्वालियर का सिंधिया परिवार जिसने अपने घराने की परंपराओं और विरासत को संजोकर रखा है.
सिंधिया घराने की ठाठ-बाठ मोदी सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जीवन में देखने को मिलती है.
आज हम उनकी नहीं, बल्कि उनकी बेटी अनन्या राजे सिंधिया की बात कर रहे हैं.
अनन्या ने दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से पढ़ाई करने के बाद अमेरिका के आइलैंड स्कूल ऑफ डिज़ाइन का रुख किया.
शाही जीवन होने के बावजूद उन्होंने स्नैपचैट और ऐपल में कुछ समय तक काम किया है.
अनन्या सिंधिया परिवार के शाही निवास जय विलास पैलेस में रहती हैं. इसकी कीमत 4500 से 5000 करोड़ रुपए के बीच है.
महल के दरबार हॉल को 560 किलोग्राम सोने और जटिल सजावट से सजाया गया है.
इस महल में 400 कमरे हैं. और यह 12,40,771 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है.