ऐसे वापस आएगी दिल तोड़कर जाने वाली गर्लफ्रेंड 

By: Shivanand Shaundik

ब्रेकअप दर्दनाक होता है और इसके बाद अपने पार्टनर की याद आना स्वाभाविक है. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को लाइफ में दोबारा लाने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

ऐसा ना हो कि फिर से आप दोनों के बीच में वही सारी चीजें हों जिसकी वजह से आपका रिश्ता टूटा था. इससे अच्छा है कि आप आराम से बैठकर यह सोचें कि आपका ब्रेकअप किन कारणों की वजह से हुआ था.

ब्रेकअप के तुरंत बाद अपनी एक्स से संपर्क ना करें, ना ही बातचीत करें. जब कुछ दिन बीत जाएं, तो उसके सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाएं. उससे कहें कि आप पिछली बातों को भुलाकर दोस्ती की नई शुरुआत करना चाहते हैं.

अक्सर देखा जाता है कि एक पार्टनर दूसरे पार्टनर को ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार ठहराता है. इसलिए अपनी की गई गलती के लिए माफी तो मांग लें, लेकिन उनकी गलती गिनाने की भूल ना करें कि तुम्हारी वजह से ये हुआ या वो हुआ था.

पार्टनर के सामने भूलकर भी ये ना दिखाएं कि आप उनका सम्मान नहीं करते, वरना वो सोच सकती है कि जब आप उसके फैसले का रिस्पेक्ट नहीं करते, तो उसकी कैसे करेंगे.

ब्रेकअप के बाद जब एक्स से मिलें तो उसके सामने ये जाहिर करें कि आपने अपने रिश्ते के बारे में काफी सोचा और खुद के अंदर सुधार करने के लिए तैयार हैं.

एक्स को यह यकीन दिलाएं कि अब आगे से आप ऐसी हर बात उन्हें पहले ही बता दिया करेंगे. साथ ही उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे जिनसे उसे निराशा होती थी और कभी भी उनकी अनदेखी नहीं करेंगे.

ऐसा आपने भी सुना होगा कि अगर आपका प्यार सच्चा है, तो वह लौटकर आपके पास जरूर आएगा. आपको लगता है कि फोन करने या मैसेज करके आप उन्हें मना रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि इससे उन्हें परेशानी हो और वो मानने की बजाय और चिढ़ जाए.

कहीं आप उनकी नजरों में ना गिर जाएं. इसलिए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से दूरी मेंटेन करें और सब्र से काम लें.