बाल सफेद होने से बचाएगा ये तेल

कई लोगों के बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगे हैं. 

इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे बदलता पानी, दूषित हवा, केमिकल वाले शैम्पू आदि.

लेकिन बालों को सफेद होने से बचाने में आपकी मदद ब्राह्मी तेल कर सकता है.  

ब्राह्मी तेल एक तरह का एसेंशियल ऑयल है, जो काफी हेल्दी होता है.

यह आपको बाल गिरने से और सफेद होने से बचा सकता है. 

दरअसल, ब्राह्मी तेल एक आयुर्वेदिक तेल है. ये बेकोपा मोननीरी और गोटू कोला का एक मिक्सचर होता है. 

इसका इस्तेमाल आमतौर पर तिल के तेल या नारियल तेल के साथ मिलाकर किया जाता है. तब ये ज्यादा प्रभावी होता है.

बालों को हेल्दी करने के साथ-साथ ये स्कैल्प को भी शांत रखता है. साथ ही स्ट्रेस को कम करता है.

झड़ते बालों के लिए ये रामबाण इलाज है.

इसे लगाने के लिए आपको 1 चम्मच ब्राह्मी तेल लेकर इसमें 1 चम्मच तिल का या नारियल तेल मिलाना होगा.

इस तेल को सिर में लगाकर आधे घंटे में बाल धो लें.