बाथरूम रोजाना साफ करते हैं, लेकिन इसके बावजूद एक समय के बाद टाइल्स पर फिसलन बढ़ जाती है.
कुछ जरूरी उपाय अपनाकर बाथरूम की फर्श पर फिसलने से बचा जा सकता है.
रोजाना बाथरूम की सफाई जरूर करना चाहिए. टाइल्स पर जमी मिट्टी और साबुन साफ करना चाहिए.
बाथरूम में ना फिसलने वाला टाइल्स लगवाना चाहिए या रबड़ मैट बिछाना चाहिए.
फर्श को हमेशा सूखा रखने के लिए बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन लगाना चाहिए.
बाथरूम में फिसलने की एक बड़ी वजह घिसी-पिटी चप्पल होती है. इसकी वजह से फिसलन होती है.
बाथरूम में प्लास्टिक की चप्पल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसकी जगह रबड़ की चप्पल पहननी चाहिए.
टॉयलेट, शॉवर या टोंटी के पास हमेशा मजबूत हैंडल लगाना चाहिए, ताकि बुजुर्गों को उठने-बैठने में दिक्कत ना हो.
बाथरूम में प्लास्टिक की बाल्टी और मग का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि गिरने से चोट ना लगे.