बाथरूम में फिसलने से बचा सकता है ये उपाय

बाथरूम रोजाना साफ करते हैं, लेकिन इसके बावजूद एक समय के बाद टाइल्स पर फिसलन बढ़ जाती है.

Courtesy : Instagram

कुछ जरूरी उपाय अपनाकर बाथरूम की फर्श पर फिसलने से बचा जा सकता है.

Courtesy : Instagram

रोजाना बाथरूम की सफाई जरूर करना चाहिए. टाइल्स पर जमी मिट्टी और साबुन साफ करना चाहिए.

Courtesy : Instagram

बाथरूम में ना फिसलने वाला टाइल्स लगवाना चाहिए या रबड़ मैट बिछाना चाहिए.

Courtesy : Instagram

फर्श को हमेशा सूखा रखने के लिए बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन लगाना चाहिए.

Courtesy : Instagram

बाथरूम में फिसलने की एक बड़ी वजह घिसी-पिटी चप्पल होती है. इसकी वजह से फिसलन होती है.

Courtesy : Instagram

बाथरूम में प्लास्टिक की चप्पल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसकी जगह रबड़ की चप्पल पहननी चाहिए.

Courtesy : Instagram

टॉयलेट, शॉवर या टोंटी के पास हमेशा मजबूत हैंडल लगाना चाहिए, ताकि बुजुर्गों को उठने-बैठने में दिक्कत ना हो.

Courtesy : Instagram

बाथरूम में प्लास्टिक की बाल्टी और मग का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि गिरने से चोट ना लगे.

Courtesy : Instagram