इस चीज से तेजी से बढ़ेगा एलो वेरा का पौधा

(Photos Credit:Pixabay)

एलो वेरा एक कमाल का पौधा है. यह आपकी स्किन से लेकर आपके पेट तक को ठीक कर सकता है. 

एलो वेरा का इस्तेमाल जख़्मों को भरने के लिए भी किया जाता है. यह एक्ने को भी कम करता है. 

कुछ लोग एलोवेरा का इस्तेमाल बालों को बढ़ाने के लिए तो कुछ एक्ने खत्म करने के लिए करते हैं.

ऐसे में घर में एलो वेरा लगाना फायदे का सौदा है. अगर आप भी अपने घर में एलो वेरा लगाना चाहते हैं, तो आपको यह नुस्खा पता होना चाहिए. 

आइए आपको बताते हैं कि आप अपने एलोवेरा को तेज़ी से कैसे बड़ा कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक सीक्रेट इंग्रीडिएंट की जरूरत है.

आपको एलोवेरा को बढ़ाने के लिए अपने पौधे में एक चुटकी दालचीनी डालनी है. 

जब आप अपने पौधे को दोबारा लगाएंगे या उसके जले-सूखे हिस्से निकालेंगे तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आप पौधा लगा रहे हैं तो मिट्टी में एक चम्मच दालचीनी मिलाएं और थोड़ी सी ऊपर से भी छिड़क दें. 

अगर आप अपने पौधे के जले-सूखे हिस्से निकाल रहे हैं तो काटे हुए हिस्से पर एक चुटकी दालचीनी छिड़कें. 

दालचीनी आपके एलो वेरा को फंगस से बचाएगी. इस तरह यह तेज़ी से बढ़ेगा और फले-फूलेगा.