मृत व्यक्ति का सपने में आना देता है ये संकेत
By: Shivanand Shaundik
सोते समय ज्यादातर लोग सपने देखते हैं. कुछ सपने अच्छे होते हैं, तो कुछ बुरे. सोकर उठने के बाद कुछ सपने याद रह जाते हैं, तो वहीं कुछ सपने भूल जाते हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपना जीवन में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं की ओर इशारा करता है.
लोग कई बार सपने में
मृतक लोगों को देखते हैं. आइए जानते हैं कि सपने में मृतकों को देखने का क्या मतलब होता है.
किसी परिवारजन की मृत्यु के बाद उसे सपने में गुस्सा होते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ हो सकता है कि मृतक की कोई इच्छा अधूरी रह गई है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में मृत व्यक्ति से बात करना शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपका अधूरा काम पूरा हो सकता है.
सपने में मृतक कोई बात कह रहा है और उसे आप नहीं समझ पा रहे हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है. इस तरह का सपना बुरी घटना की ओर इशारा भी हो सकता है.
अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है और उसे सपने में खुश देखा है, तो यह मृतक को दूसरा जन्म मिलने का संकेत हो सकता है.
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में आप किसी जीवित व्यक्ति की मृत्यु देखते हैं, तो माना जाता है कि उस व्यक्ति की आयु बढ़ती है.
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें.