Images Credit: Meta AI
अगर आप गोवा जाना चाहते हैं लेकिन आपके पास समय और पैसे नहीं है तो आप उत्तर प्रदेश के एक गांव में जा सकते हैं.
यूपी के सोनभद्र जिले के इस गांव को मिनी गोवा कहते हैं. इस गांव का नाम अबाड़ी है.
यह गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. चलिए इसके बारे में बताते हैं.
यह गांव सोनभद्र मुख्यालय राबर्ट्सगंज से करीब 60 किलोमीटर दूर है. यह गांव चोपन ब्लॉक के कोटा ग्राम पंचायत में है.
ये जगह घने हरे पहाड़ियों से घिरी हुई है और इसके बीच से एक नदी बहती है.
इसकी प्राकृतिक खूबसूरती मनमोह लेती है. इसकी खूबसूरती की वजह से इसे मिनी गोवा कहा जाता है.
यह गांव पिकनिक मनाने के लिए सबसे बेहतरीन है. पूरे साल सैलानी यहां घूमने आते हैं.
इस जगह पर ज्यादा भीड़ नहीं होती है. शांत माहौल और खूबसूरत नजारा सैलानियों को लुभाता है.
यहां पर्यटन के विकास की बहुत संभावनाएं हैं. लेकिन अभी भी इसका कुछ खास विकास नहीं हुआ है.