किस उंगली से तिलक लगाना चाहिए?

((Photos Credit: Unsplash)

हिंदू धर्म में तिलक लगाने की परंपरा शुभ मानी जाती है और हर उंगली का विशेष महत्व होता है.

मध्यमा उंगली (Middle Finger) से तिलक लगाना धार्मिक कार्यों और मंत्र जाप के लिए उपयुक्त होता है.

अनामिका उंगली (Ring Finger) से तिलक लगाना सबसे शुभ माना जाता है, यह सुख-समृद्धि का प्रतीक है.

कनिष्ठा उंगली (Little Finger) से तिलक लगाने का कोई विशेष धार्मिक महत्व नहीं है.

अंगूठे से तिलक लगाना तपस्या और ध्यान में सहायक माना जाता है, यह योग साधकों के लिए उपयुक्त होता है.

तिलक हमेशा चंदन, कुमकुम, हल्दी या भस्म से लगाया जाता है, सिंथेटिक रंगों से बचना चाहिए.

तिलक लगाते समय 'ॐ' या किसी मंत्र का उच्चारण करने से इसकी शक्ति बढ़ जाती है.

विवाहित महिलाओं के लिए अनामिका उंगली से तिलक लगाना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.

धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं के अनुसार, सही उंगली से तिलक लगाने से ऊर्जा संतुलित रहती है.