टूथपेस्ट से सिर्फ दांत ही नहीं, इन चीजों को भी चमकाएं

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

दांतों की सफाई के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है. हम आपको बता रहे हैं कैसे आप टूथपेस्ट से सिर्फ दांतों को ही नहीं बल्कि कुछ चीजों को भी चमका सकते हैं.

टूथपेस्ट में ऐसे कई केमिकल होते हैं, जो जिद्दी दागों को तुरंत साफ कर देते हैं. यदि कॉफी कपड़ों, चादर या फर्नीचर पर गिर जाए तो इसके निशान आसानी से साफ नहीं होते. ऐसे में टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें.

कपड़े पर लगे कॉफी के दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट को लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश की मदद से उसे रगड़ें. दाग गायब हो जाएगा. 

टेबल या कुर्सी पर लगे कॉफी के दाग पर टूथपेस्ट लगाएं और कॉटन के कपड़े से पोंछ दें. ये पहले की तरह साफ हो जाएंगे.

बाथरूम में शॉवर और नलों पर पानी के दाग लग जाते हैं. इन पर टूथपेस्ट लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद ब्रश या स्क्रब की मदद से इसे साफ करें. नल और शॉवर चमक जाएंगे.

हेयर टूल्स और प्रेस को भी आप  टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं. इन दोनों चीजों पर टूथपेस्ट लगाएं और उसे सूखे कपड़े से पोंछ लें. इससे बैक्टीरिया भी दूर रहेंगे और इक्विपमेंट्स भी साफ हो जाएंगे.

सफेद जूते गंदे बहुत जल्दी होते हैं. यदि आपने सफेद जूतों पर लगे दाग कई बार हटाने की कोशिश की और वह नहीं हटे तो टूथपेस्ट ट्राई करें. 

टूथपेस्ट को जूतों पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद साफ कपड़े या स्पंज से उसे पोंछ लें. वाइट शूज चमक जाएंगे.

चांदी के गहने काले हो गए हैं तो इस पर टूथपेस्ट को लगाकर साफ करें, सिल्वर चमक जाएगा. यदि टूथपेस्ट से गोल्ड को साफ करना चाहते हैं तो इसमें पानी मिला लें. सीधे गोल्ड पर टूथपेस्ट न लगाएं.