मिल जाएगा कंफर्म टिकट,
अपनाएं ये तरीका

By-GNT Digital

लाखों की संख्या में लोग हर दिन ट्रेन में सफर करते हैं. ऐसे में टिकटों की बुकिंग की मारामारी रहती है.

कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर हम तत्काल टिकटों के इंतजार में रह जाते हैं, जो ट्रेन के खुलने से 24 घंटे पहले शुरू होती है. लेकिन तत्काल टिकटों की कंफर्म बुकिंग मिलना आसान काम नहीं है. 

तत्काल टिकट का कोटा कम होने के कारण चंद मिनटों में ही सीटें फुल हो जाती हैं और अक्सर आपको खाली हाथ लौटना पड़ता है और अपने सफर को कैंसिल करना पड़ जाता है.

दरअसल तत्काट टिकटों की बुकिंग सीमित समय के लिए और कम सीटों के लिए होती है, इसलिए डिमांड हाई होने के कारण अक्सर लोग कंफर्म टिकट पाने से चूक जाते हैं. 

अगर बात करें तत्काल टिकटों के बुकिंग विंडो की तो एसी कोच के लिए तत्काट टिकटों की बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है. वहीं नॉनी एसी या स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. 

तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू होने से पहले ही आप अपना प्रोफाइल रेडी करके रखें. आपको समय का खास ख्याल रखना होता है. 

ऐसे में बेहतर है कि आप IRCTC वेबसाइट पर लॉगइन कर My Profile Option में जाकर अपनी मास्टर लिस्ट तैयार कर लें.

इस लिस्ट में आपको यात्रियों की डिटेल दर्ज करनी होगी. इसके बाद टिकटों की बुकिंग शुरू होने से 2-3 मिनट पहले ही लॉग इन कर लें. 

बुकिंग शुरू होने से पहले अगर आप मास्टर लिस्ट तैयार कर लेते हैं तो आपको दोबारा यात्रियों की डिटेल नहीं भरनी होगी. 

पहले से सभी यात्रियों की डिटेल दर्ज होगी तो आपको तत्काल टिकट विंडो ओपन होते ही मास्टर लिस्ट सेलेक्ट कर पेमेंट ऑप्शन पर जाना होगा.

UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग ऑप्शन चुनकर आप काफी तेजी से पेमेंट कर टिकट बुक कर सकते हैं. बुकिंग का प्रोसेस जल्दी होगा तो ज्यादा संभावना होती है कि आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगा.