कूलर से आती है बदबू, ये टिप्स आएंगे काम

देशभर में गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली-एनसीआर में तो पारा 47 के पार जा चुका है.

गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग एसी तो कुछ कूलर का सहारा लेते हैं.

घरों में कूलर यूज करने के दौरान कई बार उसमें से बेहद खराब बदबू आती है.

अगर आप भी इस समस्या से दो चार हो रहे हैं तो यहां आपके लिए टिप्स है.

1. कूलर के पानी को हफ्ते में दो बार साफ करें. अगर आप बचे हुए पानी में नया पानी डाल देंगे तो कूलर से बदबू आएगी ही.

2. कूलर की घास हर साल बदलनी चाहिए. घास सड़ने की वजह से बदबू करने लगती है.

3. कूलर को दो-तीन घंटे तक धूप में रखने से इसकी बदबू दूर हो जाती है.

4. नीम की पत्तियों की पोटली कूलर के अंगर रखें. इससे बदबू की समस्या दूर होगी.

5.  1 चम्मच बेकिंग सोडा कूलर के पानी में छिड़क दें.