(Photos credit: Unsplash/Pixels)
आजकल चश्मे काफी ट्रेंड में हैं. सही चश्मा चुनना एक झंझट वाला काम है.
जब हमें अपने चेहरे का ध्यान नहीं होता तो चश्मा लेने में दिक्कत आती है.
जब आप चश्मा खरीदने जाएं तो अपने चेहरे को ध्यान जरूर रखें.
हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको ध्यान में रखकर आप अपने लिए सही चश्मा ले सकते हैं.
स्क्वायर शेप फेस यदि आपका चेहरा चौकोर है तो गोल, ओवल या कैट आई वाले चश्मे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. नैरो फ्रेम स्टाइल के चश्मे आपके चेहरे को लंबा दिखा सकते हैं. चौकोर चेहरे पर रैक्टेंगुलर और स्क्वायर शेप के चश्मे नहीं पहनने चाहिए.
राउंड शेप फेस गोल चेहरे वाले लोगों के लिए एंगल्ड चश्मा एक अच्छा ऑप्शन है. क्लियर ब्रिज और रैक्टेंगुलर फ्रेम भी अच्छा ऑप्शन है. गोल चेहरे वाले लोगों पर कैट आई चश्मे भी बढ़िया लगते हैं.
ओवल शेप फेस ओवल शेप का चेहरा एक परफेक्ट शेप माना जाता है. ऐसे चेहरे पर लगभग सभी प्रकार के चश्मे अच्छे लगते हैं, खासकर वॉलनट शेप फ्रेम.
डायमंड शेप फेस डायमंड शेप फेस पर रेक्टेंगुलर शेप के चश्मे बढ़िया लगते हैं. डायमंड चेहरे वाले लोगों को कैट आई चश्मे नहीं पहनने चाहिए. कैट आई चश्मे में चेहरा अजीब लगता है.
अगली बार जब आप चश्मा खरीदने जाएं तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें ताकि आप अपने चेहरे के लिए परफेक्ट चश्मा सेलेक्ट कर सकें.