बाल लंबे और मजबूत बनाएंगे ये मुद्रा

Image Credit: Meta AI

अगर आप काले और लंबे बाल चाहते हैं तो रोजाना कुछ मुद्रा की प्रैक्टिस करनी होगी. इससे आपके बाल हेल्दी और स्किन जवां रहेगी.

Image Credit: Meta AI

इन मुद्राओं को रोजाना 10 मिनट करना है. इससे बाल झगड़ने बंद हो जाएंगे और उनको मजबूती मिलेगी. चलिए उन मुद्राओं के बारे में बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

ज्ञान मुद्रा की रोजाना प्रैक्टिस करने से बाल जड़ों से मजबूत होते हैं. इसमें दोनों हाथों की तर्जनी उंगलियों के सिरे को मोड़ कर उसको अंगूठों के साथ मिला दें. बाकी तीनों उंगलियां सीधी होनी चाहिए.

Image Credit: Meta AI

प्राण मुद्रा से बाल लंबे होते हैं. यह एक योग मुद्रा है. जिससे बॉडी और दिमाग को ऊर्जा मिलती है.

Image Credit: Meta AI

प्राण मुद्रा में सबसे पहले सुखासन में बैठ जाएं. हाथों की कनिष्ठा, अनामिका और अंगूठे के ऊपरी हिस्से को मिलाएं. बाकी 2 उंगलियों को सीधा रखें और ध्यान करें.

Image Credit: Meta AI

वायु मुद्रा में हाथ को जांघ पर रखें और हथेली को ऊपर की ओर रखें. तर्जनी उंगली को अंगूठे के नीचे रखे और बाकी 3 उंगलियां सीधी होनी चाहिए. इसके बाद ध्यान करें.

Image Credit: Meta AI

पृथ्वी मुद्रा में अंगूठे से अनामिका उंगली को स्पर्श करें और बाकी उंगलियों को सीधा रखें. आंखें बंद करके सांसों पर ध्यान केंद्रित करें.

Image Credit: Meta AI

बालायम मुद्रा में हथेलियों को एक-दूसरे के सामने रखें. उंगलियों के नाखूनों को एक-दूसरे को छूने दें. इसके बाद नाखूनों को रगड़ें. अंगूठे को नहीं, सिर्फ नाखूनों को रगड़ना है.

Image Credit: Meta AI

ये 5 मुद्रा ऐसे हैं, जिसको रोजाना 10 मिनट करने से बाल लंबे, घने और मजबूत होंगे. इससे बालों का झड़ना रुक जाता है.

Image Credit: Meta AI