(Photos credit: Unsplash/Pixabay
सभी की बॉडी का साइज अलग होता है और अपने आप में खूबसूरत होता है.
कई भारतीय महिलाओं की पीयर शेप्ड बॉडी होती है यानी उनके शरीर का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से से चौड़ा होता है. इसको लेकर वे काफी परेशान रहती हैं.
यहां दिए गए स्टाइलिंग टिप्स अपनाकर अपने पीयर शेप्ड बॉडी को फ्लॉन्ट कर सकती हैं.
ब्रोड शोल्डर और रेखाओं वाले टॉप आपके कंधों को चौड़ा दिखाकर लोअर बॉडी को बैलेंस करेंगे.
पैटर्न वाले और गहरे रंग के टॉप पहने.
गहरे रंग की जींस या ट्राउजर आपकी लोअर बॉडी को पतला दिखाएंगे.
ढीले टॉप और शर्ट आपके ऊपरी हिस्से में वॉल्यूम एड करेंगे.
वोल्यूम देने वाली आस्तीनों को चुनें और कमर को निखारने के लिए पतली बेल्ट का इस्तेमाल करें.
घुटनों के नीचे तक की ड्रेस और स्कर्ट पहनें.
कमर से ऊपर तक की जैकेट अपर बॉडी को हाइलाइट करेगी.
पैरो की वर्टिकल लाइन को बढ़ाने वाले जूते पहनें जिससे पैर लंबे और पतले दिखें.