नया घर खरीदते हुए रखें इन बातों का ध्यान

By-GNT Digital

अगर आप प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो सबसे पहले बजट बनाएं. हर महीने के खर्च के लिए जरूरी रकम एक तरफ निकालने के बाद बची रकम के हिसाब से होम लोन के लिए बात करें.

बहुत खराब लोकेशन पर बहुत अच्छी संपत्ति लेने का कोई मतलब नहीं है. यह ध्यान रखें कि यातायात, बेसिक जरूरतें और बुनियादी सुविधा इके हिसाब से प्रॉपर्टी की लोकेशन सही हो. 

आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपके फ्लैट का औसत किराया क्या होगा? इससे आपको फ्लैट की कीमत, किराए से आमदनी और मासिक किस्त में वेतन से हिस्सेदारी का गणित लगाने में मदद मिलेगी.

अगर आप प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो उससे पहले आपको यह पता लगाना चाहिए कि उस तरह की संपत्ति की रीसेल वैल्यू क्या है. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कुछ साल बाद जब आप अपनी प्रॉपर्टी बेचना चाहेंगे तो आपको कितनी रकम मिल सकती है.

आम तौर पर लोन देने वाला बैंक या वित्तीय संस्थान इसके लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर उपलब्ध कराता है जिस पर आप लोन लेने की अपनी योग्यता के बारे में जान सकते हैं.

यह प्रॉपर्टी की खरीदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जब आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इन खर्च को भी बजट में शामिल कीजिए. 

अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने में किसी एक्सपर्ट की मदद लेते हैं तो आपको उसकी फीस भी चुकानी होती है. रियल एस्टेट एजेंट, वैल्यूअर, लैंड सर्वेयर जैसे पेशेवर आपसे एक निर्धारित रकम चार्ज करते हैं. आपको इस फीस की गणना भी बजट बनाने में करनी चाहिए.

आपने जो संपत्ति खरीदी है, इंश्योरेंस लेकर उसे भविष्य के लिहाज से सुरक्षित बनाएं. बीमा कराने से वास्तव में किसी दुर्घटना की स्थिति में आपके परिजनों पर होम लोन का भार नहीं उठाना पड़ेगा.