17 FEB 2023

ऐसे ठीक करें बालों का रूखापन

बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं. 

बालों के रूखे पन के कारण अक्सर लोग डैंड्रफ की समस्या का शिकार हो जाते हैं. 

ऐसे में इस समस्या को समय रहते दूर करना जरूरी है. 

गुनगुने पानी में शहद को मिलाकर बने मिश्रण को आधे घंटे तक अपने बालों में लगाएं. उसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. 

सर्दियों में ज्यादातर लोगों के बाल ठंडी हवा चलने के कारण रूखे हो जाते हैं. ऐसे में बता दें कि आप जब भी बाहर निकले तो अपने बालों को कवर करके निकलें. 

रोज शैंपू करने के कारण न केवल बालों का प्राकृतिक तेल खत्म हो सकता है बल्कि बाल ड्राई भी हो सकते हैं. हफ्ते में दो या तीन बार से ज्यादा बालों को ना धोएं.

ठंडे पानी में एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. उसके बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें. ऐसा करने से समस्या दूर होगी.

सर्दियों में ज्यादातर लोग तेज गर्म पानी से सिर धोते हैं. लेकिन इससे बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं. इसलिए हमेशा अपने बालों को साधारण पानी से धोएं.

यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.